देहरादून
महानगर अध्यक्ष भाजपा सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने महानगर अंतर्गत धर्मपुर विधानसभा, पण्डित दीन दयाल नगर मंडल की संगठनात्मक बैठक में प्रतिभाग किया.
बैठक में देहरादून #नगर_निकाय चुनाव 2024 की तैयारियों के संबंध में मतदाता सूचि एवं अन्य महत्वपूर्ण आवश्यक बिन्दूओं पर उपस्थित शक्तिकेन्द्र संयोजकों एवं अन्य पदाधिकारियों से विस्तार से मा. अध्यक्ष जी ने चर्चा की.
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री संजीव सिंहल जी ने की.
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी प्रकाश सुमन ध्यानी, पूर्व चेयरमेन रेशम फेडरेशन अजीत सिंह ने भी अपने विचार रखे.
बैठक में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्श , महानगर महामंत्री मंडल प्रभारी बिजेन्द्र थपलियाल पूर्व मंडल अध्यक्ष अनंत सागर मंडल महामंत्री आशीष गिरि किशन शर्मा एवं समस्त अन्य वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, निवर्तमान पार्षदगण आदि ज्येष्ठ-श्रेष्ठ भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.