देहरादून/प्रेम नगर
सीनियर सिटीजन सोसायटी, प्रेमनगर, देहरादून द्वारा संपन्न कार्यकारिणी के त्रि–वार्षिक चुनाव 2024–27 हेतु आयोजित कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी एस एस गुप्ता द्वारा ए के कौल अध्यक्ष, गुलशन माकिन महासचिव, कैप्टन एच पी पुरोहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डा . लालिमा वर्मा द्वितीय उपाध्यक्ष, अशोक कुमार कोषाध्यक्ष, सह–सचिव एस के चावला और ऑडिटर अर्जुन कोहली को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन कन्याल जी को संरक्षक बनाया गया।
चुनाव कार्यक्रम में सर्व प्रथम महासचिव श्री गुलशन माकिन ने पिछले तीन वर्षों में सोसाइटी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों हेतु आयोजित अनेक कार्यक्रमों का उल्लेख किया। तदुपरांत अध्यक्ष श्री ए के कौल ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग किया। नवीन कार्यकारिणी के चयन के बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन पुरोहित ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सूरज भाटिया, कीमत गुलाटी, रविंद्र माकिन, डी सी ध्यानी, कैलाश ढोंढयाल, जी एल पाहवा, सोमनाथ गिरोटी, संतोष थापा, श्रवण कुमार, गजेंद्र मल्होत्रा, राम लाल नरूला सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।