दिल्ली
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा के चुनाव कार्यालय में चुनाव के दृष्टिगत आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। यह बैठक पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी के चुनाव कार्यालय में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में शक्तिकेंद्रों के संयोजकों तथा शक्तिकेंद्र और बूथों की बैठकें मोर्चों के सम्मेलन, शक्ति केंद्र स्तर पर नुक्कड़ सभाएं, घर घर संपर्क लाभार्थी संपर्क इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार प्रसार में अपनी सहभागिता पूर्ण निष्ठापूर्वक कार्य करने का आव्हान भी किया।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद,प्रभारी विष्णु मित्तल, विधानसभा प्रभारी देवेश भारद्वाज, संयोजक सत्यपाल, लोकसभा विस्तारक अमित मिश्रा, प्रवासी व्यवस्था अमित गर्ग, पंकज गौड़, राजेश शुक्ला, आदि उपस्थित रहे।