देहरादून
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आज पुलिस लाईन रेसकोर्स में निर्वाचन ड्यूटी में लगे सुरक्षा कार्मिकों को ब्रीफ किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने सुरक्षा कार्मिकों ब्रीफ करते हुए कहा निष्पक्ष/ निर्विघ्न एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना निर्वाचन ड्यूटी में लगे प्रत्येक कार्मिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जिस कार्मिक की ड्यूटी जिस पार्टी के साथ लगी है वह समय से रवानगी स्थल पंहुचकर रिपोर्ट करें। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्वाचन की गोपनीयता भंग न हो इसका ध्यान रखें, ड्यूटी के दौरान कोई भी व्यक्ति मतदान केन्द्र पर मोबाईल लेकर प्रवेश न करें। साथ ही यह भी ध्यान रखें की निर्वाचन ड्यूटी के दौरान किसी व्यक्ति, संस्था, आदि से किसी प्रकार की सामग्री यथा भोजन, चाय अथवा कोई भी वस्तु न ले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस प्रकार की भूल बहुत बड़ा मुद्दा बन जाती है। प्रशासन द्वारा पोलिंग पार्टीयों को रखने, खाने, परिवहन की समस्त व्यवस्थाए की गई है। सभी कार्मिकों को प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का ही उपयोग करना है।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सुरक्षा ड्यूटी में लगे कार्मिकों को ब्रीफ करते हुए अपनी पोलिंग पार्टियों से समन्वय करते हुए मतदान प्रक्रिया में सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखें , मतदान केन्द्र पर निर्वाचन की गोपनीयता बनी है इस पर तत्पर रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
इस अवसर पर पुलिस के सम्बन्धित अधिकारी एवं सुरक्षा कार्मिक उपस्थित रहे।
—0—